Pawan Comics Detail

Pawan Comics Detail

Pawan Comic PDF Free Download

१९८२ में पवन पॉकेट बुक्स दिल्ली ६ दाईवाडा , श्री देवकी नंदन शर्मा द्वारा सम्पादित पवन कॉमिक्स अपने आरम्भ के दिनों में पवन कॉमिक्स बड़े साइज़मे निकलती थी , उसके बाद छोटी साइज मे छपने लगा .......और लगभग ४२५ पवन कॉमिक्स प्रकाशित हुवा था .....!!!
सन १९८० कॉमिक्स दुनिया का सुनहरा दौर था ........इसी सुनहरा दौर के कारण मध्यम स्तर की क्वालिटी होने के बावजुद भी धड़ल्ले से कॉमिक्स बिक्री हो रही थी ......उन दिनों मे सही मायने मे कहा जाए तो सिर्फ २ ही कॉमिक्स प्रकाशन छोटी साइज़ मे निकल रही थी १. डाइमंड २. पवन 

बाकी प्रकाशक बड़े साइज़ मे ज्यादा ध्यान दे रहे थे , लेकिन जब राज कॉमिक्स छोटे साइज़ मे आई तो फिर से छोटे साइज़ ने अपना वर्चस्व बनानी सुरु कर दी जो आज तक कायम है ...!!!

सन १९९० के करीब पहुचते पहुचते कॉमिक्स की बिक्री कम होने लगी ...........ये दौर एक परिवर्तन का दौर था ...........इसीके चलते बहुत सारी प्रकाशन ने कॉमिक्स छापनी बंद कर दी जिसके चलते पवन कॉमिक्स भी बच न सका और ९० के सुरुआती दौरमे ही पवन कॉमिक्स निकालनी बंद हो गई ......!!! 
पवन कॉमिक्स में शुरूआती 36 कॉमिक्स तक ही अंक छपे थे, इसके बाद वाले कॉमिक्स में अंक नहीं लिखे इसलिये सही-सही अंक बताना मुश्किल है, सेट डिटेल्स काफी हद तक सही है! पवन में शुरूआती कॉमिक्स का लोगो अलग था और बाद की कॉमिक्स का अलग! पवन शुरुआत में बड़े साइज के और बाद में छोटे साइज में प्रकाशित हुई थी! बड़े साइज में कुछ 3 इन 1 डायजेस्ट भी प्रकाशित हुए थे जिनकी जानकारी मैं इस पोस्ट के अंत में दे रहा हूँ! 3 इन 1 डायजेस्ट में पहली स्टोरी नई थी और बाकी दो ओल्ड! इस बारे में कुछ भी कहना कठिन है की पवन कॉमिक्स कितनी प्रकाशित हुई थी! फिर भी जहाँ तक मैं जानता हूँ कम से कम 320 कॉमिक्स तो अवश्य ही प्रकाशित हुई हैं!

Pawan Comic All Issue PDF Download